Home AHINSATV.COM   -   अहिंसाटीवी.कॉम
*भारत को भारत ही कहें, इन्डिया नही* *एक देश एक- राष्ट्र एक नाम-भारत l* *भारत को भारत ही बोला जाए अभियान l* 👉 प्राचीन काल से ही हमारे देश का नाम भारत रहा है 👉 इन्डियन शब्द का अर्थ बहुत बड़ी गाली हे , हीनता का प्रतीक हे 👉 किसी भी देश के दो नाम नहीं हे 👉 भारत का अंग्रेजी रुपांतरण भी BHARAT ही होता हे , इन्डिया नहीं 👉 आजादी का आंदोलन भारत छोड़ो के नाम से ही हुआ था 👉 भारत माता की ही जय बोली जाती हे, इन्डिया माता की नहीं 👉 वास्तु / ज्योतिष के हिसाब से भी भारत का नाम शुभ हे , इसके द्वारा ही भारत का सर्वांगीण विकास संभव हे 👉 भारत की प्राचीन भारतीय संस्कृति - सभ्यता भी भारत की ही है , इन्डिया की नहीं 👉 हम अंगेजी का विरोध नहीं कर रहे , बल्कि गलत उच्चारण का विरोध कर रहे हें 👉भारत रत्न भी हमारे देश के नाम पर ही दिया जाता हे 👉 अंग्रेजो ने भारतीयों को नीच व हीन समझते थे इंन्डियन और डाँग का प्रवेश कई स्थानों पर वर्जित हे -ऐसे बोर्ड लगाते थे 👉 शहीदों ने कुर्बानी भारत को आजाद कराने के लिए ही दी थी 👉 भारतीय हिन्द फोज का गठन , भारत की आजादी के लिए ही नेताजी सुभाष चंद बोस ने किया था 👉 राष्ट्रगान मे भारत नाम ही आता हे इन्डिया नही त्रिलोक जैन (डायरेक्टर) अहिंसा चैनल,NCR 📲 9654720200 🥏9871120200 📧ahinsatv@gmail.com 📡www.ahinsatv.com विशिष्ठ सहयोगियों को अहिंसा ........ की उपाधी प्रशस्ति से विभुषित किया जाएगा
*जंतर मंतर दिल्ली* 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 मुनि की निर्मम हत्या पर *विशाल मौन विरोध प्रदर्शन* किया जिसने समाज ने एकता का परिचय दिया जिसमे पावन प्रेरणा एवं सानिध्य *राष्ट्रसंत परंपराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी मुनिराज का रहा*कहा मुनिहत्या अक्षम अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता कर्नाटक सरकार जबसाधुओं की रक्षा नहीं कर सकती तो फिर आम जनता की क्या खाक सुरक्षा कर पाएगी ? मैं इस मुनि हत्या घटना की और उस स्थानीय सरकार की घोर निंदा करता हूँ l* विगत दिनों ही कर्नाटक प्रांत के बेलगाम जिले में एक *अजैन व मुस्लिम*द्वारा श्रमण उन्नायक मुनि को दिलदहला देने वाली क्रूरता पूर्वक बेरहमी से दर्द नायक यातना के साथ करंट लगाकर हत्या कर ने के बाद *09 टुकड़े- टुकड़े ‌कर 400 फीट गहरे बोरवेल में डाल दिया गया*।‌यह अक्षम अपराध है जिसे माफ नहीं किया जा सकता l अरे मानवता के ही नाते ही सही क्या हम हमारी संवेदनाएं भी खो चुके हैं ?इस सभा में स्वस्ति श्री भट्टारकचारुकीर्तिस्वामी जी ,स्वस्ति श्री भट्टारक सौरभ सेन स्वामी जी एवं स्वस्तिश्री पीठाधीश सुरेन्द्रकीर्त स्वामी जी एवं अध्यक्ष गजराज गंगवालउपस्थितरहे।इसके आयोजक- *श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा*
शिरपुर के अविलम्ब ताले खोले जाएं🔒⚖️🔓 माननीय प्रशासनिक और न्यायिक प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों एवं अन्यों ने हमें सलाह दी है कि शिरपुर का विवाद मक्क्षी पारसनाथ की तरह सुलझा लेना चाहिए 🙏 हम इस दिशा में प्रयास करना चालु कर रहे हैं क्या आप इससे सहमत हैं क्या आप इससे असहमत हैं यदि अन्य और कोई सुझाव हो तो कृपया बताएं जी 🙏📲7678630331🪀9654520200 🙏🇮🇳🚩🏳️‍🌈🔮🌈📡 शिरपुर अंतरिक्ष पारसनाथ तीर्थ महाराष्ट्र भारत,विश्र्व प्रशासन और न्यायाधीश महोदय से आग्रह भगवान तो सबकै हैं, चंद लोग व्यवस्थापक हैं,मालिक नहीं जो लोग विवाद करते हैं,उन्हें अधिकार से वंचित करो, हमारे भगवान को क्यों बंद कर करा दिया उन्होंने❓ आचार्य श्री के आने पर भी ताले नहीं खोले गए,उन्हें भी बाहर से ही दर्शन कराए गए बहुत भी गलत/शर्मनाक बात है, क्या जांच अधिकारी या न्यायाधीश जी आते अथवा मोदी जी या राष्ट्रपति जी आते तब भी क्या ताले नहीं खोलै जातै❓ अत: माननीय न्यायाधीश जी महोदय और प्रशासन से निवेदन है कि भगवान के दर्शन का अधिकार हम सबको है,तुरंत अविलम्ब ताले खोले जाएं और सुरक्षा व्यवस्थाएं भी की जाएं 🙏 त्रिलोक जैन 📡अहिंसा चैनल और अहिंसा आंदोलन 📧ahinsatv@gmail.com 📡 📲7678630331🪀9654720200
🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑🛑 चोपडा कुंड के द्वार संस्था के कर्मचारियों ने अंतर्मना प्रसन्न सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद व प्रेरणा से खोले और कहा कि संस्था से हमारी मांगे व असहयोग आंदोलन यथावत रहेगा l तीर्थराज सम्मेदशिखर की सिद्ध भूमि पर परम पूज्य, उभयमासोपवासी, महातपोमार्तण्ड, दुर्धरतप शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर पर्वत पर कठिन तप , अखण्डमौन साधना करने वाले *साधना महोदधि अंतर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज कि प्रेरणा एवं आशीर्वाद से अंतर्मना संघ सानिध्य मै सम्पूर्ण जैन समाज को 40 महिने से बन्द पडा चौपड़ा कुण्ड के जिनालय को खुलवाकर भक्तो को दिया अपनी तप साधना से अतिशय पुण्य का उपहार। इस शुभ संयोग पर मंदिर कर्मचारियों कि और से द्वारिका रेजवार जी ने कहा कि हम सभी बहुत भाग्य शाली है कि हमारे शाश्वत तीर्थ राज सम्मेद शिखर पर्वत की पारस नाथ टोंक पर साधना महोदधि अन्तर्मना आचार्य श्री108 प्रसन्न सागर जी महाराज की 557 दिन की उत्कृष्ट सिंहनिष्कड़ित व्रत की मोन तप साधना चल रही है l हम सभी गुरुवर कि अतिभव्य साधना से प्रभावित है l अंतर्मना गुरुदेव ने हमें आशीर्वाद व प्रेरणा दी कि आप भगवान के द्वार खोल दो, भगवान आपको सुखी, स्वस्थ और प्रसन्न रखेगा l अतएव हमने अंतर्मना गुरुदेव के आशीर्वाद कों अपना अहोभाग्य मानते हुवे साथ ही सम्पूर्ण भारत व विश्व के सभी जैन भाइयों कि आस्था व श्रद्धा कों ध्यान मे रखते हुवे हम सभी साथी कर्मचारियों ने आपसी समन्वयक से यह यह निर्णय लिया है कि मंदिर के द्वार सभी भक्तों के लिए खोल दिए जाये l और नियमित भगवान कि पूजा अर्चना हो l साथ ही सम्बंधित संस्था से हमारी मांगे और असहयोग आंदोलन यथावत रहेगा l आज अक्षय तृतीया का महाशुभ संयोग है l आज ही के दिन भगवान बद्रीनाथ के पट खुलते है, और आज हम भी अंतर्मना गुरुदेव के समक्ष उनके आशीर्वाद व प्रेरणा से हमारे पारस बाबा के द्वार खोल रहे है l इस पावन पुनीत अवसर पर अंतर्मना आचार्य श्री ने अपने लिखित संदेश मे कहा कि - णमो सव्व सिद्धाणं* प्रिय आत्मन--अनन्त प्रेम । *- जिनकी बदौलत से हमे दौलत मिल रही है । हमारा घर,परिवार फल फूल रहा है ,आज वो ही परमात्मा 40 महिनो से बिना अभिषेक, पूजा,पाठ,विधान के बैठे थे । आज मन अति प्रसन्न हो रहा है कि - *अक्षय तृतीया जैसा महान पर्व *- उत्कृष्ट सिंहनिष्क़ीडित ब्रत मध्य के 16 उपवास की महा पारणा एवं 40 महिनो से बन्द पढा चौपड़ा कुण्ड जिनालय के भव्य द्वार उद्घाटन करके सम्पूर्ण जैन समाज को चौपड़ा कुण्ड का उपहार दिया एवं नित्य जिनाभिषेक ,पूजा-पाठ का उत्सव, आने बाले हजारो लाखो तीर्थ यात्रीयो के उत्साह मै कारण बनेगा। तीर्थराज सम्मेद शिखर पर्वत पर यह त्रय मणिकांचन संजोग, चोपड़ा कुंड पर विराजित ज्योतिर्मयी जिन मंदिर की दहलीज पर सम्पूर्ण जैन समाज के सुख सौभाग्य सदभाव,प्रेम-मैत्री पुण्य प्रभात का उदय है...। - सबके जीवन की सुख,शान्ति समृद्धि आंहिसा प्रेम की मंगलमय कामना करता हू । सबको आशीर्वाद। अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर
Previous
1 2
Next