श्री सिद्ध क्षेत्र सम्मेद शिखरजी की निशुल्क यात्रा राष्ट्रीय साधु सेवा संस्थान द्वारा राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदर सागर जी महाराज एवं मुनि श्री आज्ञा सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से 50 यात्रियों को निशुल्क यात्रा कराने का बीड़ा उठाया है इस हेतु आज मुनि श्री आज्ञा सागर जी महाराज के सानिध्य में बनकोड़ा में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक जैन की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई ।सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन कर गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया। बनकोड़ा श्री समाज व्दारा सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।जिसमें यात्रा कमेटी संरक्षक केसरीमल जी जैन एवं संजय एन दोसी परतापुर उपाध्यक्ष रौनक जैन बोरी प्रभारी दीपेश पिंडामियां मनीष जैन एवं संयोजक सतीश जैन खोड़नऋषभ शाह चंदूजी का गड़ा कल्पित कोठारी अरथुना तथा के रूप में हरकेश जी धीरावत विनोद सेठ दीपक बोहराराहुल जैन बांसवाड़ा रडॉक्टर मोहित जैन सुदर्शन महावीर जैन आनंदपुरी राहुल जैन आजना कपिल जैन कमल जैन पालोदा गौरव दोसी सरेड़ी बड़ी लोकेश जैन विनोद शाह राजकुमार जैन बोरीकमलेश जैन गढ़ी।निर्देश मेहता कोहाला मनोनीत किए। बैठक में हुए निर्णय अनुसार 8 दिसंबर को यात्रा यात्रा आयोजन रखा गया है जिसके फॉर्म और बैनर 26 सितंबर दो विमोचन होगा। कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव आज्ञा सागर जी महाराज ने इस नेक कार्य के लिए सब को आशीर्वाद प्रदान करते हुए सफलता की कामना की । आगीमी बैठक राष्ट्र संत आचार्य श्री सुंदर सागरजी महाराज के सानिध्य में प्रतापगढ़ में रखी गई है।कार्यक्रम का संचालन संजय एन दोसी ने किया।